Sunday, 15 April 2018

सेकंड ग्रेड परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों के लिए

दोस्तो एक बार फिर से मै आप सब के बीच हाज़िर हूँ आपके लिये कुछ नयी जानकारी के साथ तो दोस्तो जिन भाइयों ने 2016 मे सेकंड ग्रेड का एक्जाम दिया था और उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था उनके लिये खूशखबरी है कि आरपीएससी ने बहुप्रतीक्षित सेकंड ग्रेड परीक्षा 2016 का विज्ञप्ति जारी कर दी है और दोस्तों अबकी बार यह परीक्षा 8000 से भी अधिक पदों के लिए होने वाली है अतः अबकी बार उन भाइयों के लिए सुनहरा मौका है जो पिछली परीक्षा में कुछ ही अंकों से सिलेक्शन से दूर हो गए थे अतः दोस्तों अबकी बार आपको थोड़ा आत्मचिंतन करने की जरूरत है ताकि आपको पता चल सके कि पिछली बार आपसे क्या गलतियाँ हुई थी जिनकी वजह से आप सफलता पाने से वंचित रह गए थे ओर जो भाई पहली बार ये एक्जाम दे रहे हैं उनको बिना समय गंवाए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए क्योंकि दोस्तों जबान से निकला हुआ शब्द और बीता हुआ वक्त कभी भी लौट कर नहीं आता दोस्तों आज का युग कॉम्पिटिशन का युग है और जो सबसे बेहतर होगा वो ही जीतकर आएगा और दोस्तों मै ये मानता हूँ कि जन्म से कोई पर्फेक्ट नहीं होता है अपने आप को बेहतर बनाना पड़ता है कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के द्वारा दोस्तों अगर एक बार आपने सोच लिया कि मुझे ये कार्य करना है तो पूरी जी जान से उस कार्य को करने के लिए जुट जाओ और फिर देखो कि दुनिया की कोई ताकत आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने से नहीं रोक सकती तो जिन भाइयों ने पिछली बार सेकंड ग्रेड का एक्जाम दिया था और उसके लिए कोचिंग की थी तो दोस्तों मै नही समझता कि आपको दुबारा कोचिंग करने की जरूरत है आपके पास शायद पूरा स्टडी मैटर होगा तैयारी करने के लिए अत: आपको निसंदेह स्व अध्याय प्रारंभ कर देना चाहिए और पिछली बार जो आपके वीक पॉइंट थे उन पर आपको दुगनी मेहनत करनी चाहिए दोस्तों सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों ने पिछले एक्जाम मे शायद महसूस किया होगा कि आपको अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, दर्शन शास्त्र जैसे विषयों में कम मार्क्स आये होंगे तो दोस्तों हम सभी के साथ यही होता है हम सोचते हैं कि इन सब्जेक्ट मे जितनी हमारी पकड़ है उतनी ही सबकी होगी लेकिन दोस्तों ये ही सब्जेक्ट ऐसे है जिनसे हम दूसरे अभ्यर्थियों से बढत बना सकते हैं अगर आपको सामाजिक विषय से सफलता प्राप्त करनी है तो आपको इन सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ बनाना जरूरी है

क्योंकि दोस्तों अगर एक ऐसा क्वेश्चन जो सबको आता है और आपको नहीं आता तो आप लाखों अभ्यर्थियों से पीछे हो जायेंगे और एक ऐसा क्वेश्चन जो आपको आता है और लोगों को नहीं आता है तो वो एक क्वेश्चन आपको लाखों अभ्यर्थियों से आगे कर देगा तो दोस्तों ध्यान देने वाली बात है कि भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान जैसे सब्जेक्ट मे ज्यादातर लोगों की पकड़ अच्छी होती है अतः आपको उन सब्जेक्ट पर ज़्यादा ध्यान देने की जरूरत है है जिनमे आप कमजोर या औसत है

जो भाई पहली बार सेकंड ग्रेड एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं या दे रहे हैं तो उन भाईयों के लिये मेरी सलाह है कि दोस्तों आपको अभी से कोई अच्छी सी कोचिंग जॉइन कर लेनी चाहिए ताकि आपका अच्छा से बेस तैयार हो सके और एक बार सलेबस का बारीकी से विश्लेषण कर ले ताकि आप सभी सब्जेक्ट पर अपनी ताकि आप अपनी रणनीति अच्छे से तैयार कर सके और अगर आपके आसपास ऐसे कोई भाई बहन है जिनका पिछली सेकंड ग्रेड परीक्षा में चयन हुआ है तो निसंकोच आप उनसे सलाह ले ताकि वो आपको अच्छे से गाइड कर सके

दोस्तों आज की पोस्ट में इतना ही आगे मै आपको इसी तरह गाईड करता रहूंगा और जो मैथ्स, हिन्दी, उर्दू, विज्ञान, विषय के अभ्यर्थी हैं वो भी मेरे पेज से जुड़े रहे क्यूकि सभी विषयों के फ़र्स्ट पेपर का सलेबस एक ही है है और इन सब्जेक्ट के अभ्यर्थियों का फ़र्स्ट पेपर वीक होता है मै इस पेज पर आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करता रहूंगा ताकि आपकी ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकूँ अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी उपयोगी लगती है तो प्लीज मेरे page और पोस्ट को लाइक, फॉलो कमेंट करे ताकि नयी पोस्ट आने पर आने पर आपको नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाये

No comments:

Post a Comment