दोस्तो आप सभी का एजुकेशन हब पर स्वागत है आज हम सलेबस के महत्व के बारे में चर्चा करेंगे दोस्तो बिना सलेबस की जानकारी के किसी भी कॉम्पिटिशन एक्जाम की तैयारी करना बहुत मुश्किल होता है क्यूकि जब तक हम सलेबस का विस्तृत अध्ययन नहीं करेंगे तब तक हमें पता ही नहीं चलेगा कि हमें इस एक्जाम की तैयारी के लिए क्या पढ़ना है और क्या नहीं दोस्तो आज के समय में एक्जाम लेने वाली हर एजेंसी अपना विस्तृत सलेबस जारी करती है जिसमें विषयवार टॉपिक का विश्लेषण होता है जिससे हमारे लिये उस एक्जाम की तैयारी करना आसान हो जाता है दोस्तो मै ऐसे कई भाइयों से मिला हूँ जो कॉम्पिटिशन एक्जाम की तैयारी कर रहे होते हैं लेकिन जब मैं उनसे उस एक्जाम के सलेबस के बारे में पूछता हूँ तो वो बोलते हैं भाई इंग्लिश, मैथ्स, जीके, और रीजनिंग है बस, यार बड़ी हंसी आती है उनकी बात सुनकर दोस्तो सलेबस अपने आप में बहुत बड़ी अवधारणा है इसमे विषयों के साथ साथ उन विषयों के टॉपिक भी होते हैं अब भाइयों किसी एक्जाम के सलेबस में इतिहास है तो क्या पूरा इतिहास पढ़ोगे अतः जो भाई भले ही किसी भी एक्जाम की तैयारी कर रहा हो वो अपने एक्जाम से सम्बंधित सलेबस का एक बार विस्तृत अध्ययन कर ले और जो जो टॉपिक उसके क्लियर होते जाये वो उन्हे हाइलाइट कर ले ताकि एक बार सभी टॉपिक क्लियर होने के बाद उनका अच्छे से रिवीजन कर सके
दोस्तो आप एजुकेशन हब से जुड़े रहे मै यहाँ कॉम्पिटिशन एक्जाम से संबंधित जानकारी पोस्ट करता रहूंगा और आने वाले दिनों में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2018 जीके और सोशल साईंस से संबंधित पूरा स्टडी मैटर भी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करूँगा अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी और उपयोगी लगती है तो प्लीज इसे लाइक कमेंट और शेयर करें
No comments:
Post a Comment