Friday, 13 April 2018

सफलता की प्रथम सीढ़ी

अगर आप अपने किसी कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पूरे मन से बिना वक्त गवाए उस कार्य को पूरा करने में जुट जाना चाहिए अगर आप किसी कॉम्पिटिशन एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपका सबसे पहला कदम होना चाहिए उस एग्ज़ाम के लिए ऐसी रणनीति बनाये जो आपकी सफलता मे सहायक सिद्ध हो सके क्यूकि बिना योजना व रणनीति बनाए हम किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं अगर हमने एक अच्छी योजना बना ली है तो हम आधी सफलता तो वैसे ही प्राप्त कर लेते हैं और उस योजना को पूरा करने के लिए हमें पूरे मन और इच्छाशक्ति से लग जाना चाहिए अत दोस्तो मै आज आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूँ जिससे आप किसी भी एक्जाम मे सफलता प्राप्त कर सके

1. सम्बंधित एक्जाम के सलेबस का गहराई से अध्ययन
2. सलेबस के अनुसार अपना स्टडी मैटर तैयार करना
3. पिछले एक्जाम के क्वेश्चन पेपर का गहराई से      अध्ययन
4. बिन्दुवार नोट्स तैयार करना
5. महत्वपूर्ण लाइंस को हाइलाइट करना
6. रीड, रिपीट, रिवीजन
7. तय समयसीमा मे मॉडल पेपर हल करने का अभ्यास करें

No comments:

Post a Comment